संजय सिन्हा की कहानी में देखिए मां की कहानियों में क्या होता है खास. मां की कहानियां कहीं से भी शुरू हो सकती थीं, वो बहुत छोटी सी कहानी में भी बहुत बड़ी बात कह दिया करती थी.मां उस दिन मुझे उस शिष्य की कहानी सुना रही थी, जो अपने गुरू से नाराज़ हो गया था. एक शिष्य पूरी विद्या पाने के बाद अपने गुरू के पास गया और उसने उनसे पूछा कि गुरू जी, क्या आप बता सकते हैं कि जीवन का प्रयोजन क्या है?