संजय सिन्हा आज बता रहे हैं जीवन का रहस्य. इसके तहत वह मुनि को लेकर अपनी जिज्ञासा की बात साझा कर रहे हैं. मुनि वह होता है जो अपने जीवन में सभी तरह की माया से दूर रहता है और सभी तरह की लालसा को त्याग देता है. इसी क्रम में संजय सिन्हा अपनी मां से सुनी कहानी भी बता रहे हैं. इस कहानी को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो...