scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानीः अभी तो मैं जवान हूं…

संजय सिन्हा की कहानीः अभी तो मैं जवान हूं…

कल दिल्ली में मौसम बहुत खराब था. आसमान में सुबह से बादल छाए थे, ठंड भी बढ़ी हुई थी. संजय सिन्हा बहुत मन मार कर ऑफिस गए थे. एक बार ऑफिस पहुंच गए फिर काहे के बादल और काहे की ठंड. कल शाम मीटिंग में बैठा था, तभी पत्नी का फोन आया. संजय, बाहर देखो. क्या मौसम है. मैं मीटिंग में हूं. बाद में बात करता हूं. बाद में क्या फायदा? बाहर मौसम तो देखो. ओले गिर रहे हैं. अपना गार्डेन पूरा बर्फ से पट गया है. लग रहा है हम पहाड़ों पर हैं. ओह! मैंने कहा न कि मीटिंग में हूं. अभी हम लोग खबरों पर चर्चा कर रहे हैं. संजू, अभी की सबसे बड़ी खबर दिल्ली में ओले-ओले ही है. मैं एक वीडियो भेज रही हूं, इसे देखो.

Tomorrow, the weather in Delhi was very bad.The sky was cloudy since morning, cold was also increased. Sanjay Sinha went to the office with a lot of heartache. He was in the meeting yesterday evening, then the wife phone came. Sanjay, watch out. What is the weather. I am in the meeting. Lets talk later. What is the benefit later. So watch out the weather. Are falling wet. Your garden is full of snow. It looks like we are on the mountains. Oh, is that so! I said not in the meeting. We are now discussing news. Sanju, the biggest news of now, is only wet in Delhi. I am sending a video, look at it, look at it.

Advertisement
Advertisement