संजय सिन्हा आज काफी रोचक कहानी बताने जा रहे हैं. कहानी शुरू तो एक चुटकुले से हो रही है लेकिर विषय बहुत ही गंभीर है. दरअसल आज कल एक ट्रेंड बन गया है कि अगर हम अपनी सरकार से या फिर किसी जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स से सवाल पूछते हैं तो वो बजाय जवाब देने के वो उल्टा आप पर सवाल दाग देता है. इससे न सिर्फ मुख्य मुद्दा भटक जाता है बल्कि हमारी समस्या का हल भी नहीं मिल पाता.