संजय सिन्हा आज सुना रहे हैं अपनी मां के किस्से-कहानियां सुनाने का किस्सा. वे बता रहे हैं कि कैसे जब उनकी मां उनसे सुनाए गए कहानियों का ब्यौरा मांगती तो वे उन्हें याद करते-करते सो जाते. वे इस दौरान अपने सपने में देखे गए रोटी का भी जिक्र करते. वे इस किस्से को बीएसएफ जवान की दिक्कतों से रिलेट करते हैं.