संजय सिन्हा ने आज दिल्ली के अजंता अपार्टमेंट में रहने वाले ऐसे युवक की कहानी बताई जिसने चाकू से अपने पिता की हत्या कर दी. मर्चेंट नेवी में काम करने वाले राहुल माटा के पिता कनाडा में रहते थे और मां सरकारी नौकरी में थी.एक खुशहाल परिवार की जिंदगी में आखिर ये तूफान कैसे आया. नौकरीपेशा राहुल कैसे बन गया अपने ही पिता का कातिल. पूरी कहानी देखिए और जानिए इस कत्ल की वजह क्या थी.