संजय सिन्हा इस बार एक ऐसे बच्चे की कहानी लेकर आए हैं जो बाहर से जल्दी ही तर्क और कुतर्क सीख कर वापस लौटा था. कैसे वह दो लड्डूओं को तीन साबित करने में तुल गया था. कैसे उसके पिता ने एक लड्डू खुद खाया और दूसरा मां को खाने के लिए दे दिया. वहीं तीसरा और कुतर्क वाला लड्डू बच्चे के लिए छोड़ दिया. देखें पूरी कहानी...