संजय सिन्हा आज बहुत दिनों बाद रेखा दीदी की कहानी सुना रहे हैं. वे रेखा दीदी की जिक्र कर रहे हैं कि कैसे अमेरिका में रहने वाली दीदी बताती थीं कि अमेरिका में लोग किसी के घर जाने से पहले फोन करके जाते हैं. जबकि भारत में तो बिन बताए ही धमकने का रिवाज है और पूरा परिवार वहां मौजूद होता है. चाहे बुआ हों या फिर मामा. आगे की कहानी उनसे ही सुनें...