संजय सिन्हा सुना रहे हैं अपने एक नजदीकी पम्मी की कहानी जिसमें पम्मी उनसे फोन पर बात करते ही फफक पड़ी. उन्होंने भी अपनी गाड़ी पम्मी के घर की ओर मोड़ दी. वे जब वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि पम्मी अपनी सास को बुढ़िया कह कर संबोधित कर रही थी और उनके घर में लंबे समय से रहने की वजह से परेशान थी. आगे की कहानी खुद ही देखें...