उत्तर प्रदेश के हरदोई में रहने वाली एक लड़की गीता को दरिंदों ने गर्भवती करके छोड़ दिया था. गीता ने एक बेटी को जन्म दिया. मां और बेटी को कोई रखने के लिए तैयार नहीं था. सर्वोदय आश्रम में परी और गीता को रहने का सहारा दिया. सुनिए गीता और परी की कहानी.