गांव के स्कूल में एक बड़े ही सीधे-सादे मास्टरजी थे. एक दिन मास्टर साहब साइकिल से जा रहे थे, तभी गांव के मुखिया के बेटे ने उनकी साइकिल के पहियों के बीच एक छड़ी लगी दी और मास्टर जी गिर गए. लेकिन उसे भला-बुरा कहने की जगह मास्टर जी ने जो किया, उससे मुखिया का बेटा चौंक उठा.