संजय सिन्हा आज अपनी कहानी में लेकर आए हैं भारतीय संविधान का एक ऐसा किस्सा जिसे आपने शायद ही सुना हो. वे अपने साथी अनुपम और उनके पिता का किस्सा सुना रहे हैं कि कैेसे उनके दोस्त के पिता ने भारतीय संविधान को अलंकृत करने का काम किया था. इस अद्भुत कहानी के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें पूरा वीडियो...