संजय सिन्हा आज अपने बचपन के शिक्षक की कहानी सुना रहे हैं कि कैसे उनके शिक्षक ने रामस्वरूप के चोरी करने पर फलस्वरूप उसके पकड़े जाने का जिक्र किया. कैसे वे इन शब्दों में फंस से गए थे और उनके पिताजी ने कैसे इन तमाम शब्दों के बीच का फर्क समझाया. कैसे पिताजी ने कर्म और फल के बीच के अंतर को स्पष्ट किया. देखें पूरी कहानी...