गाय को माता कहा जाता है. दरअसल, गाय और मां के दूध की समानता ने मां और गाय के रिश्ते को एक मान-सम्मान दिया है. कई लोग गाय को सिर्फ व्यापार मानते हैं. जब गाय बूढ़ी हो जाती है और दूध देना बंद कर देती है तो उसे छोड़ देते हैं. इसी तरह ऐसे भी कई लोग होते हैं जो मां को छोड़ देते हैं. संजय सिन्हा से सुनिए गाय और मां के रिश्ते से जुड़ी दिलचस्प कहानी.