संजय सिन्हा आज उस वायरल वीडियो की कहानी सुना रहे हैं कि कैसे एक बच्ची को गिनती सिखाती उसकी मां की डांटती-डपटती वीडियो को इंटरनेट पर लाखों लोग साझा कर रहे हैं. वे इसके माध्यम से अपने मां द्वारा सुनाए जाने वाले कहानियों का जिक्र कर रहे हैं. वे मां द्वारा खुद को हमेशा नैतिक और बेहतर करने की कहानी का जिक्र कर रहे हैं. वे सुना रहे हैं कि कैसे उनके बचपन के दिनों में मानवीय मूल्य विद्यमान थे और वहां शिक्षकों की पिटाई को बुरा नहीं माना जाता था. देखें पूरी कहानी...