संजय सिन्हा की कई कहानियां अब घूम-फिर कर सोशल साइट्स के ज़रिये दोबारा उन तक पहुंचती हैं. इससे खुशी होती है कि कहानियां लोगों के दिलों तक पहुंच रही हैं. अपनी इस पेशकश में आज संजय सिन्हा आज सुना रहे हैं उस महिला की कहानी जिसका चेहरा स्किन की बीमारी से खराब हो गया था.