scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानी: जीवन में विकल्प क्यों नहीं होने चाहिए?

संजय सिन्हा की कहानी: जीवन में विकल्प क्यों नहीं होने चाहिए?

कभी सोचा, एक बार जब हम खाने का ऑर्डर दे देते हैं, तो वेटर मेनू कार्ड क्यों ले जाते हैं? वो ऐसा करते हैं, ताकि भोजन का ऑर्डर देने के बाद हमारे पास कोई विकल्प न बचे. कभी-कभी, ऐसा होता है कि, हम कुछ ऑर्डर करते हैं और वो लोग खाने की तैयारी करना शुरू कर देते हैं, और हम अपना ऑर्डर बदल देते हैं.  तो यह वास्तविक कारण है कि वे टेबल पर मेनू नहीं छोड़ते. जीवन में भी यही सूत्र लागू होता है, यदि आप कुछ हासिल करना चाहते हैं, तो विकल्प के रूप में कभी भी कुछ नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यदि हमारे पास विकल्प होते हैं, तो हम अपने लक्ष्य को बदलते रहते करते हैं.

Ever wondered, why waiters take away the menu cards, once we are done ordering the food? Well, they do that, so that you do not get any other option, once you have ordered the food. Sometimes, it happens that, we order something and when chefs, start doing the preparation, we change our orders. This is the real reason they do not leave Menu on the table. In life same formula applies, if you have options in your life you will not be able to reach anywhere. If you want to achieve anything, you should never keep anything as an option, because if we have options, we keep shifting our aims.

Advertisement
Advertisement