संजय सिन्हा आज अपने मां और पिताजी की कहानी सुना रहे हैं कि कैसे उनकी मां भले ही कैंसर के दर्द से जूझती रहती थीं लेकिन पिताजी से उसे साझा नहीं करती थीं. पिता भी इस बात को भलीभांति जानते और परेशान रहते. वे इसी कहानी के विस्तार में पत्नी की सीढ़ी से फिसलकर पैर चोटिल करने की कहानी बयां कर रहे हैं. देखें पूरी कहानी...