संजय सिन्हा की कहानी में आज का विषय है ठोस, द्रव और गैस. भौतिक के टीचर मुझे पदार्थ की तीन अवस्थाओं के बारे में पढ़ा रहे थे. जब मैं स्कूल से घर आता तो मां पूछती थी कि स्कूल में आज क्या पढ़ाया. मैंने उस दिन मां को बताया कि आज पदार्थ की तीन अवस्थाओं के बारे में पढ़ाया गया. ये सुनकर मां बहुत खुश हुई. जबकि मैं सोच रहा था कि काश मां कोई कहानी सुनाती, जिसमें बहुत सारे किस्से होते हैं, पदार्थ की इन अवस्थाओं को जानकर मुझे क्या मिलने वाला है. इस पर मां ने मुझे समझाया कि स्कूल में मास्टर साहब जो पढ़ाते हैं, उसके क्या मायने हैं. आप भी समझिए आज की इस कहानी में...
Sanjay Sinha has brought you a story titled Solid, Liquid and Gas. One day, my school teacher taught me three states of matter in class. When, i went back to home, my mother asked me what my teacher taught me like she did every day. I told her about this physics theory. But, i felt its not worthy for me and i told this to my mother as well, then he told me that whatever your teacher taught you, that is important.