scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा से जानिए जीवन को सुखी बनाने का राज

संजय सिन्हा से जानिए जीवन को सुखी बनाने का राज

दुनिया में दो ही तरह की शक्ति हैं. घनात्मक और ऋणात्मक. आप चाहें तो इसे सकारात्मक और नकारात्मक भी कह सकते हैं. अंग्रेज लोग इसे पॉजीटिव और नेगेटिव कहते हैं. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इसे अलग-अलग नाम दिया गया होगा, पर हैं ये दो ही. प्लस और माइनस. इन दोनों शक्तियों के विषय में अगर आप संत-महात्माओं से बात करेंगे, तो वो इसे सुख और दुख कहेंगे. अगर आपने घनात्मक को अपना लिया तो आपका जीवन सकारात्मक हो जाता है, अगर ऋणात्मक को अपना लिया तो जीवन नकारात्मक हो जाता है. पॉजीटिव को अपना लिया तो जीवन सुख से भर जाता है, नेगेटिव को अपना लिया तो जीवन दुख से भर जाता है. संजय सिन्हा से सुनिए पूरी कहानी.

Today in this episode of Sanjay Sinha ki Kahani, Sanjay Sinha will tell you about positivity and negativity. These are two types of power in the world, which can change your life. Positive thinking brings happiness and Negative thinkings brings sadness. Your life will full of happiness, if you are positive. To know, what the story is, Watch the full video of this episode.

Advertisement
Advertisement