हर सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी तरह हर रिश्ते के भी दो पहलू होते हैं. हम में से अधिकतर लोग दोनों पहलुओं को परखे बिना रिश्तों पर अपनी प्रतिक्रिया जता देते हैं. कई बार सच सामने आ जाता है और कई बार नहीं आ पाता. जब सच सामने नहीं आ पाता तब रिश्ते गलतफहमियों का बोझ ढोते हुए मन के आंगन से खुद को सदा के लिए अलविदा कह जाते हैं. देखें- संजय सिन्हा की इस कहानी की क्या है सीख.
Every coin has two sides, in the same way there are two aspects of every relationship. Most of us do not bother to know the second phase of the relationship and start judging it, which can be harmful. Misunderstandings can spoil a relationship. Today in this episode of Sanjay Sinha Ki Kahani we will tell you that how things and relations can be misunderstood if things are not clear.