scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानी: सत्य जाने बिना ना बनाएं किसी के लिए राय

संजय सिन्हा की कहानी: सत्य जाने बिना ना बनाएं किसी के लिए राय

कल देर रात दिल्ली से हैदराबाद की फ्लाइट लेनी थी. मैं समय पर एयरपोर्ट पहुंच गया था. बहुत से यात्री वेटिंग हॉल में बैठे थे. एक महिला व्यग्र थी, वो बार-बार गेट की ओर जाती, काउंटर पर बैठा युवक उससे कहता कि मैडम गेट खुलने में अभी कुछ मिनट की देर है. महिला समझ नहीं पा रही थी कि जब 'गेट ओपन' लिखा है तो उसे विमान में जाने क्यों नहीं दिया जा रहा? वो बहुत खीझी हुई थी. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement