आज संजय सिन्हा जो कहानी सुनाने जा रहे हैं वह बहुत ही खास है. कहानी का संदेश भी काफी गहरा है. इस कहानी के माध्यम से वे बता रहे हैं कि किस तरह आजकल लोग एक दूसरे के लिए घृणा की भावना रखते हैं. चाहें वह आपके सगे रिश्तेदार ही क्यों न हो. तो क्या है इस कहानी में खास, आप खुद ही सुनिए.
In this episode, Sanjay Sinha brings to you another story with a very deep message. He tells a story of a relative asking him about sourness in relationships and backbiting. With this story he tells how some people do not understand the beauty of relationships and talk nonsense. Watch this video for more details.