आजकल माताएं अपनी बेटियों को खाना पकाना नहीं सिखा रहीं. असल में पिछले कुछ दशकों में महिलाओं के मन में ये बैठ गया है कि लड़कियों का जन्म रसोई में खाना पकाने के लिए नहीं हुआ है. लड़के तो पहले ही खाना बनाने की विद्या से दूर थे, मांताओं ने लड़कियों को भी इस विद्या से दूर कर दिया. आज संजय सिन्हा इसी पर आपके लिए एक कहानी लेकर आएं हैं, देखिए वीडियो.
Nowadays mothers do not teach cooking to their daughters. From last few decades it is being believed that women are not just meant to cook. Sons in our society are already far from cooking and now girls also do not know how to cook. Sanjay Sinha today brings you a story on this topic, watch video.