संजय सिन्हा के मन में बचपन में ही शादी का ख्याल दो कारणों से आया था. पहला कारण था मां-पिताजी के बीच प्यार. दूसरा कारण बचपन में मां की सुनाई कृष्ण की कहानी. संजय सिन्हा अपने बाल विवाह की कहानी आपको कई बार सुना चुके हैं. संजय गांधी के नसबंदी कार्यक्रम और शादी-ब्याह पर कड़े नियंत्रण की ख़बरों से वह बहुत विचलित हुए थे. उनके मन में डर बैठ गया था कि कहीं सरकार ने ऐसा नियम बना दिया कि अब कोई शादी नहीं करेगा, तो संजय सिन्हा बेचारा कुंवारे रह जाएंगे. देखिए संजय सिन्हा की कहानी.
Sajnay Sinha today is going to tell you a story from his childhood. Sanjay Sinha was fascinated about marriage in his childhood due to two reasons. First was the bonding between his parents and the second was the story of Lord Krishna which his mother used to tell him. What Sanjay Sinha has to tell us today with his story, Watch in Sanjay Sinha Ki Kahani.