संजय सिन्हा हर रोज आपके लिए एक ऐसी कहानी लेकर आते हैं जो हमें जीवन में सीख जरूर दे जाती है. आज संजय सिन्हा आपके लिए लेकर आए हैं राजा-प्रजा की कहानी. एक राजा जो बहुत दानवीर था. रोज़ रात में वह तकिया के नीचे सोना रख कर सोता था. सुबह जो पहला व्यक्ति राजा के पास दान मांगने आता, राजा उसे वो सोना दे देता. वीडियो में सुनिए पूरी कहानी.
Sanjay Sinha everyday brings you a story with a life lesson. Today Snajay Sinha is telling us a story of a King and public. Once there was a King who was famous as a great donor. He used to donate the gold. Listen to the story in Video.