scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानीः भिखारी ने अमीर आदमी को दरिद्र क्यों कहा?

संजय सिन्हा की कहानीः भिखारी ने अमीर आदमी को दरिद्र क्यों कहा?

एक बहुत अमीर आदमी चममचाती गाड़ी में सड़क से गुज़र रहा था. गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी. अचानक एक भिखारी दौड़ता हुआ गाड़ी के पास आया और खिड़की के पास खड़ा हो गया. आदमी ने शीशा नीचे किया और पूछा कि क्या बात है? भिखारी ने बहुत कातर शब्दों में कहा कि साहब बहुत भूख लगी है, कुछ दे दो. 'भूख लगी है? पर ये भूख क्या है? कैसी होती है भूख? तुम जो चाहो मैं दे दूंगा, पर तुम मुझे थोड़ी सी भूख दे दो.' भिखारी ने आदमी की ओर देखा. फिर धीरे से उसने कहा, 'जाओ साहब, जाओ. पहले सोचता था कि संसार में सबसे बड़ा दरिद्र मैं हूं. पर अब लग रहा है कि कोई मुझसे भी अधिक दरिद्र है.' आखिर भिखारी ने ऐसा क्यों कहा? संजय सिन्हा से सुनिए पूरी कहानी.

A rich man was passing through the road in a luxury car. The car stopped at the red light. Suddenly a beggar came to the car and stood near the window. The rich man opened the car window and asked what is the matter? The beggar said that he was very hungry, give something. After this the rich man asked that what was the hunger? How was hunger? The rich man said to begger, 'I will give you whatever you want, but give me some hunger.' The beggar looked towards the man. Then slowly he said, 'Go sir, go, go. Before this I consider myself the biggest poor in the world. But now it seems that someone is more poor than me.' Watch the full video of Sanjay Sinha ki Kahani.

Advertisement
Advertisement