scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानी: मां-बाप के पास बच्ची के लिए समय नहीं है तो अब फ्रिक क्यों

संजय सिन्हा की कहानी: मां-बाप के पास बच्ची के लिए समय नहीं है तो अब फ्रिक क्यों

संजय सिन्हा की कहानी में हम आपको सुनाएंगे एक ऐसी कहानी, जिसे आप ध्यान से सुनिएगा. मेरे परचित ने परसों देर रात फोन किया कि संजयजी प्लीज मेरी मदद कीजिए. अब कोई इतनी रात मदद के लिए फोन करेगा तो घबराहट तो हो ही जाएगी. मैंने एकदम हड़बड़ाते हुए पूछा क्या हुआ. मेरे परचित ने कहा कि मेरी बिटिया 11वीं कक्षा में पास नहीं हो पाई और स्कूल वाले अब उसका नाम काट रहे हैं. इतना सुनने के बाद मैं थोड़ा संयत हुआ और मेरी घबराहट थोड़ी कम हुई. मैंने खुद पर नियंत्रण रखते हुए पूछा अरे ये कैसे हो गया. सुनिए पूरी कहानी

In the story of Sanjay Sinha, we will tell you a story, which you will listen carefully. One man called late night that Sanjayji Please help me. Now someone will call you for such help then so nervousness will happen. I wondered what happened. They said that his daughter was unable to pass in 11th grade and the schoolmates are now cutting her name. After listening to this, I was a little moderate and my nervousness decreased slightly. I kept asking myself how did this happen. Listen to the whole story

Advertisement
Advertisement