scorecardresearch
 
Advertisement

रिश्ते: संजय सिन्हा से सुनिए सीमेंट कारोबारी विवेक पाटनी की कहानी

रिश्ते: संजय सिन्हा से सुनिए सीमेंट कारोबारी विवेक पाटनी की कहानी

देशभर में संगमरमर के लिए मशहूर उदयपुर के आरके मार्बल्स का नाम तो आपने सुना ही होगा. लेकिन इस कंपनी ने पत्थर तराशने के अलावा पत्थर जोड़ने यानी सीमेंट बनाने के काम में भी अपना लोहा मनवाया है. आज वंडर सीमेंट की अपनी अलग पहचान है वह भी इसी आरके ग्रुप से ताल्लुक रखती है. सीमेंट की इस कंपनी के पीछे की सोच विवेक पाटनी की है जो विमल पाटनी के बेटे हैं जिनकी प्रेरणा पर ही विवेक के चाचा अशोक पाटनी ने आरके मार्बल्स का काम शुरू किया था. संजय सिन्हा से मुलाकात के दौरान विवेक ने बताया कि वो आज भी संयुक्त परिवार में रहते हैं और सीमेंट ही नहीं उनके परिवार के रिश्ते भी आपस में मजबूती से जुड़े हुए हैं. 

Vivek Patni inherits the glorious business legacy from his renowned family members belonging to the house of Patnis. He is the eldest son of Vimal Patni. During the meeting with Sanjay Sinha, Vivek told how he stepped into the cement business. He also said that even today his whole family lives together. Know about whole success story of Vivek Patani, in Sanjay Sinha Ki Kahani.

Advertisement
Advertisement