scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानी: सिद्धार्थ से बुद्ध बनने की दास्तां

संजय सिन्हा की कहानी: सिद्धार्थ से बुद्ध बनने की दास्तां

आज की कहानी का नाम है सिद्धार्थ से बुद्ध. आज ही बुद्ध का जन्म हुआ था. आज के दिन ही सिद्धार्थ ने जीवन के सच को समझा था. आज के दिन ही सिद्धार्थ ने जाना था कि इस संसार में जो भी आया है, उसे एक दिन चले जाना है. सिद्धार्थ ने हैरान होकर अपने सहचर से पूछा था कि क्या उसे भी एक दिन संसार से चले जाना होगा. सहचर ने हैरानी से सिद्धार्थ की ओर देखा था और बुदबुदाया था. कितना भोला बालक है, इतना भी नहीं जानता कि इस संसार में जो आया है, उसे जाना ही होता है, चाहे राजा हो या रंक. सिद्धार्थ ने सहचर की बुदबुदाहट सुन ली थी. वो मन ही मन सोचने लगा था कि जब जाना ही है तो इतनी तैयारी क्यों.

The story of today is Siddhartha Se Buddha. Buddha was born today. Siddhartha had understood the truth of life. Today, Siddharth had to know that whatever has come in this world, he has to go for one day. Siddharth was surprised and asked his companion whether he too had to go away from the world one day. The companion looked surprised at Siddhartha and whispered . What a naive child, does not even know that whatever has come in this world, has to go, whether it be king or poor. Siddhartha had heard the word of the companion. He began to think that when it is going to be there then why so much preparation?

Advertisement
Advertisement