संजय सिन्हा आपके लिए रोज नई-नई कहानियां लेकर आते हैं. जो कहानी आज वे लेकर आए हैं उसका नाम है- ठंडी कुल्फी. संजय सिन्हा का मानना है किसी को भी भूखा नहीं रहना चाहिए. वे बताते हैं कि किस तरह बचपन में उनकी मां ने एक गरीब बच्चे को ठंडी कुल्फी दिलाई थी, और जब संजय सिन्हा ने पूछा तो, मां ने कहा- बेटा, भूख में बहुत आह होती है. एक भी आदमी भूखा रहे तो किसी की तरक्की का कोई अर्थ नहीं. क्या कहना चाहते हैं संजय सिन्हा और क्या है इस कहानी में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो.
Sanjay Sinha brings to you stories that focuses on the importance of relationships and help us becoming good human beings. In the latest episode, Sanjay Sinha tells a story titled Thandi Kulfi. He tells, once upon a time his mother offered a kulfi(icecream) to a underpriviledge kid. When he asked his mother the reason behind the act, she said, even if a single person sleep without food, then there is no importance of world growing. Watch this video to listen to the whole story and the message hidden in it.