scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा से सुनिए हवा ज्ञान की कहानी

संजय सिन्हा से सुनिए हवा ज्ञान की कहानी

ऐसा होता है कि हम रोज कुछ देखते हैं, लेकिन उसको समझने की कोशिश नहीं करते हैं. लेकिन एक बार जब हम करीब जाकर देखते हैं और समझने की कोशिश करते हैं, तो पता चलता है कि इसमें जीवन का दर्शन छिपा है. गौतम बुद्ध ने कई वर्षों की तपस्या के बाद यह समझा था कि मध्यम मार्ग ही जीवन का सर्वेश्रेष्ठ मार्ग है. उन्होंने सरस्वती से वाद्य यंत्र का उदाहरण देकर समझाया था कि वीणा के तार को इतना नहीं कसना चाहिए कि वो टूट जाए और न ही इतना ढीला छोड़ना चाहिए कि वो बजे ही न. जिंदगी एक संगीत है और इसकी मधुरता इसी बात में है कि सही अनुपात में उसके नियमों का पालन किया जाए. साथ ही संजय सिन्हा से सुनिए हवा ज्ञान की कहानी.

In this episode of Sanjay Sinha Ki Kahani, we are telling about middle path of the life. we always see something around us, but do not try to understand it. once we go closer and try to understand it, then found that there is hidden philosophy of life in it. After many years of penance, Gautam Buddha understood that the middle path was the best in the life. He also gave an example of harp. He said that The string of the harp should not be constrained so much as it should be broken and not too loose as music not play. For more details, watch the full video of Sanjay Sinha ki kahani.

Advertisement
Advertisement