संजय सिन्हा की कहानी के इस एपिसोड में हम एक चुटकुले के माध्यम से देश की सच्चाई बता रहे हैं. यह कोई चुटकुला नहीं बल्कि हुक्मरानों की सच्चाई है, उनके वादों की सच्चाई है, उनके कहे की सच्चाई है. एक बार फिर से चुनावों का मौसम आ गया है. इस गर्मियों में फिर से नेताओं के अजब-गजब वादों की बरसात होगी.
In this episode of Sanjay Sinha Ki Kahani, we are telling the truth about the country through a joke. This is not a joke but the truth of the leaders, the truth of their promises, the truth of what they say. Once again, the election season has come. In this summer, again the wonderful promises of the leaders will be heard.