आज जो कहानी संजय सिन्हा आपके लिए लेकर आए हैं, उसका शीर्षक है- टूट जाना किसी का. दरअसल हम सभी कभी-न-कभी खुद को बहुत टूटा हुआ पाते हैं. कारण कोई भी हो, कभी-कभी आदमी की ज़िंदगी में ऐसा समय आ जाता है, जब वह खुद को लाचार, बेबस और बहुत टूटा हुआ महसूस करने लगता है. इसी बात का समझाती है ये कहानी. इस कहानी में क्या है खास, जानने के लिए देखे ये वीडियो.
Today, the story that Sanjay Sinha has brought for you, is titled- Toot Jana Ki ka. Actually we all find ourselves sometimes very hurt. Whatever the reason, there is a time in life of everyone, when he feels helpless and very hurt. This story explains this thing. To know what is special in this story, Watch this videos.