मेरी एक परिचित ने संदेश भेजकर मुझे बताया है कि पति से उनकी बन नहीं रही. ऐसा भी नहीं कि उनकी रोज लड़ाई होती हो लेकिन बन रही. असल में उनके माता- पिता ने उनकी शादी ऐसे शख्स से कर दी जो उम्र में उनसे 10 साल बड़ा था. मैंने अपनी परिचित से पूछा कि क्या उनके बीच नहीं बनने की वजह दोनों के बीच उम्र का अंतर है? देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.