आज हम आपको जिंदगी की कहानी सुनाएंगे, जिंदगी मतलब तालाब. आपने आज तक कई तालाब देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी तालाब बनते देखे हैं? मेरे गांव में एक तालाब है जिसके बारे में मुझे नहीं पता की उसकी गहराई कितनी है लेकिन मैंने कभी उसका पानी सूखता हुआ नहीं देखा. उस तालाब के पास एक मंदिर था और गांव के लोग मानते हैं कि जब तक तालाब है तभी तक धरती पर जीवन है. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.