आजकल सुबह पत्नी के साथ टहलना मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. चालीस मिनट की उस यात्रा में हम दोनों न जाने किन-किन विषयों पर चर्चा करते हैं. मौसम से लेकर राजनीति और फिल्म से लेकर मोहब्बत तक पर हम बात करते हैं. कल टहलते हुए अचानक मैं ये वाला गाना गुनगुनाने लगा कि 'दिन ढल जाए, रात न जाए' और फिर हमारी बातचीत फिल्म 'गाइड' की कहानी पर पहुंच गई. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.