scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा की कहानी: 20 रुपये का सच

संजय सिन्हा की कहानी: 20 रुपये का सच

एक फोटोग्राफर ने अपनी दुकान के बाहर लिखा था कि, 20 रुपये में, जैसे आप हैं वैसी तस्वीर खिचवाएं, 30 रुपये, जैसा आप सोचते हैं वैसी तस्वीर क्लिक कराऐं, और 50 रुपये में जैसा आप अन्य लोगों को दिखाना चाहते हैं वैसी तस्वीर क्लिक कराऐं, दिलचस्प बात यह है कि कोई भी फोटोग्राफर के पास 20 रुपये की तस्वीर क्लिक कराने नहीं गया, सब उसके पास 50 रुपये की तस्वीर क्लिक कराने गए. इस छोटी सी घटना ने संजय सिन्हा को कई सवालों के साथ छोड़ दिया है - हम कभी नहीं चाहते कि लोग देखे कि हम वास्तव में क्या हैं, हम कभी भी लोगों को नहीं दिखाना चाहते हैं कि हम क्या सोचते हैं और जो हम नहीं हैं, उसे हम दुनिया के सामने रखना चाहते हैं. इस कहानी के माध्यम से संजय सिन्हा कहना चाहते हैं कि, हमें हमेशा स्वीकार करना चाहिए कि हम क्या हैं.

A photographer had written outside his shop that, in 20 rupees get photographed as you are, in 30 rupees get photographed as you think, and in the 50 rupees, get photographed as you want to show to other people. Interestingly, no one, went to the photographer for 20 rupees photograph, everyone went to him for 50 rupees photograph. This small incident has left Sanjay Sinha with many questions- we never want people to see, what we actually are, we never want to show people, what we think and what we are not, we want people to see that. Through this story Sanjay Sinha wants to say that, we should always accept what we are. Watch video

Advertisement
Advertisement