एक रिश्तेदार हमारी दीदी की शादी में घर आए थे. वो सबके सामने पिताजी से बार बार पूछ रहे थे कि आपको किसी प्रकार की मदद चाहिए तो मुझे जरूर कहिएगा. पिताजी ने कुछ कहा नहीं था मगर उन्होंने बहुत जोर डाला तो पिताजी ने कह दिया कि आपको जो इच्छा हो कर देना. रिश्तेदार पिताजी से बहुत बड़े थे और उनका हमारे घर आना जाना भी था. हमलोग उनके आने पर बहुत खुश होते थे. वो जाते हुए हमलोगों को एक एक रुपए का नोट पांव छुआई देते थे. उनके पास हमेशा नए नए नोट होते थे. वो बात बात पर दो रुपए और पांच रुपए के नोट दिया भी करते थे. मेरे लिए उनका आना घर में त्योहार जैसा होता था. मां उनके पांव छूती थी, पिताजी भी भैया भैया कहते थे.
A relative came home to our sisters wedding. He was asking repeatedly to my father that if you need some help then definitely I will do. My father did not say anything but when he put a lot of emphasis then he said that you have to do whatever you want. The relative was too much of a father and he always come to our house. We were very happy when he came. While going, he used to give a note of one rupee to us. They always had new notes. They used to give us two rupees and five rupees notes. when he come, there is a festival like moment in our house. Mother used to touch her feet, Dad also called him brother.