रिश्ते संजय सिन्हा की कहानी में संजय सिन्हा बता रहे हैं कैसे बहनें जहां होती हैं वहा रौनक होती है. वो बता रहे हैं कि दो बहनों की फोटो उन्होंने फोन में ली थी. वो फोटो देख रहे थे अचानक निगाह एक वीडियो पर पड़ी. वो भी दो बहनों की. संजय सिन्हा बता रहे हैं कि वो दोस्त के परिवार के साथ एक होटल में खाना खा रहे थे, इस दौरान उनके दोस्त की पत्नी ने उनसे एक बंद मकान को दिखाने को कहा. आगे की पूरी कहानी जानने के लिए देखिये ये वीडियो.