संजय सिन्हा जो कहानी आज आपके लिए लेकर आए हैं उसका शीर्षक है- ज़िंदगी की मिठाई. संजय सिन्हा की ये कहानी बताती है कि असल में ज़िंदगी रिश्तों और भावनाओं के मिश्रण की एक मिठाई है, इसके सिवा कुछ भी नहीं. जो लोग रिश्तों में तकनीक, प्रतिस्पर्धा और लाभ जैसी पेचीदगी को समाहित करके इसे जीने की कोशिश करते हैं, उनका जीवन सिवाय व्यापार के और कुछ नहीं रह जाता. फिर उनकी ज़िंदगी में वही मुश्किलें आती हैं, जो किसी जटिल व्यवसाय में आती हैं. क्या है इस कहानी में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो.
Sanjay Sinha brings to you the stories that focuses on human life, relationships and importance of affection in life. This story titled Zindagi Ki Mithai spreads the message of sweetness in relationships and why it is necessary to maintain it. In this story, Sanjay Sinha tells that life is a mixture of relationships and emotions. People who do not value relationships face several problems. Watch this video to listen in to the full story.