जिंदगी में जो लोग खुद को हर बार परीक्षा की कसौटी पर कसते हैं, उनकी उड़ान सुनिश्चित होती है. समस्या वहां आती है जहां लोग हर बार खुद को कठिन जांच की कसौटी पर नहीं कसते और जिंदगी को चलताऊ ढंग से जीने में यकीन रखते हैं. एक पायलट से इस बात को बखूबी समझा जा सकता है. देखिए ये पूरी कहानी...