scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिन्हा से सुनिए चिता की राख में उगते सजल की कहानी

संजय सिन्हा से सुनिए चिता की राख में उगते सजल की कहानी

संजय सिन्हा की कहानी में आज प्यार की जो कहानी देखने जा रहे हैं उसे देखना आसान नहीं है. आज सुनिए 28 साल के सजल की कहानी. वह सजल जो जन्मदिन के तीन बाद इस दुनिया से रुख्सत हो गए. लेकिन सजल की चिता की राख को एक गमले में सजाया गया और उस पर पेड़ उगाया गया. परिवार मानता है कि उनका सजल आज भी इस गमले में खिल रहा है, बड़ा हो रहा है.

Advertisement
Advertisement