संजय सिन्हा आज सुना रहे हैं एक बाबा के साथ उनकी बातचीत की कहानी जहां बाबा ने उन्हें स्वांग रचने और उसे निभाने का महत्व समझाया था. वे रामलीला में बुद्धू हलवाई द्वारा निभाए गए किरदार का भी जिक्र कर रहे हैं जहां बुद्धू हलवाई ने रावण का किरदार निभाने के चक्कर में गड़बड़ कर दी.