संजय सिन्हा आज अपने अमेरिका की यादों से जुड़ी एक कहानी बता रहे हैं कि कैसे एक सिरफिरा बच्चा बन्दूक लेकर स्कूल पहुंचा और फायरिंग कर दी. इस घटना में टीचर समेत कई बच्चों की मौत हो गई थी. अमेरिका में इस घटना की निंदा की गई. मीडिया पर भी खबर छाई रही. बहस भी हुई, लेकिन एक भी रिपोर्टर और कैमरामैन ने स्कूल में घुसकर लाशों और खून के धब्बों की फोटो नहीं उतारी. यह कहानी मीडिया के लिए एक मिसाल है.