संजय सिन्हा अपनी कहानी के मार्फत आज सुना रहे हैं अपने पिता द्वारा सिखाए गए सबक की कहानी जिसमें उनके पिताजी उन्हें उधार लेने से बचने की सलाह देते रहे हैं. वे बता रहे हैं कि उधार लेना भले ही बड़ा आसान लगता हो लेकिन उधार चुका पानी खुद में एक बहुत बड़ा भार बन जाता है.
Sanjay Sinha story on borrowing and debt