जिंदगी में हम सोचते कुछ हैं और होता कुछ है. हमें अपनों के साथ अच्छा समय बिताने के लिए प्लान बनाते रह जाते हैं लेकिन जीवन में प्लान किया हुआ बहुत कम हो पाता है इसलिए प्लान करने के बजाय अच्छा समय बिताएं. क्योंकि समय कब बीत जाता है हमें पता भी नहीं चलता है. देखिए संजय सिन्हा की ये खूबसूरत कहानी.