राम का नाम ही सत्य है. उनके लिए भी जो ईश्वर को मानते हैं और उनके लिए भी जो नहीं मानते हैं. मैं एक शव यात्रा में शामिल हुआ था. मुर्दे को कंधे पर उठाए लोग ज़ोर-ज़ोर से बोल रहे थे, 'राम नाम सत्य है.' जो लोग बार-बार कह रहे हैं कि राम नाम सत्य है, वो असल में हमें समझा रहे हैं कि आखिर में सब तर्क, सारी दलीलें व्यर्थ हो जाती हैं, रह जाता है तो बस सत्य और राम सत्य है. राम का मतलब ईश्वर, गॉड, अल्लाह. राम का मतलब परमात्मा. राम का मतलब वो आखिरी शक्ति जिसके आगे कुछ भी नहीं. खुद राम भी नहीं. देखिए संजय सिन्हा की कहानी...