आज की ये कहानी बेहद काम की है. क्रोध में व्यक्ति सबकुछ भूल जाता है, ऐसे में सिर्फ बालक बनकर ही क्रोधित व्यक्ति के पास जाना विकल्प होता है. इस कहानी में जानिए कि कैसे क्रोध पर पाएं नियंत्रण और भगवान शिव ने बटुक रूप धारण कर काली माता के क्रोध को कैसे किया था शांत.