कोरोना महामारी के बीच धरती अपनी धुरी पर उसी गति से घूम रही है. बिहार का चुनाव नजदीक आ रहा है. इसी के साथ तेज हो रही है राजनीति. नेताओं का आवागमन भी सिर्फ वोटर्स के यहां नहीं बल्कि एक दूसरी की पार्टियों में भी. श्याम रजक अभी कल तक नीतीश कुमार की कैबिनेट में मिनिस्टर थे, अब वे अपनी पुरानी पार्टी आरजेडी में चले गए हैं. सबने कहा कि नीतीश का दलित चेहरा चला गया. अब खबर आ रही है कि जीतन राम मांझी, एनडीए का असली दलित चेहरा, एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. पार्टी का विलय न भी करें तो एनडीए का हिस्सा बनेंगे ही. बड़ी खबर पर बिहार की इस दिलचस्प उठापठक पर बात करेंगे. देखिए दी लल्लनटॉप शो, सौरभ द्विवेदी के साथ.